Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने उनसे ऑनलाइन काम नहीं लेने की...

राजनांदगांव : ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने उनसे ऑनलाइन काम नहीं लेने की मांग की…

4
0

राजनांदगांव | ऑनलाइन काम लिए जाने के कारण उनका मूल काम प्रभावित होता है । ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने उनसे ऑनलाइन काम नहीं लेने की मांग की है। इसी मांग पर सीएमएचओ को एक ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से अवगत कराया। स्वास्थ्य एवं बहुद्देशीय कर्मचारी संघ के बैनर तले ले में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने डाटा एंट्री का काम बंद कराने की मांग पर ज्ञापन सौंपा ।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा शासन के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाता है। मूल रूप से आरएचओ स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख अंग है। वर्तमान में उनसे ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं डटा एंट्री का कार्य लिया जा रहा है। जिसके चलते राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन नहीं ढंग से नहीं होता है। सीएमएचओ डॉ. नवरतन ने कहा कि इस समय वर्क लोड ज्यादा है। शासन से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर इन कामों को नहीं करने का निर्णय लिया है। इससे आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल, ऑनलाइन डाटा एंट्री सहित अन्य काम प्रभावित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here