Home देश सावधान! बोर्ड परीक्षा में मोबाइल लाने पर होगी 10 साल की सजा

सावधान! बोर्ड परीक्षा में मोबाइल लाने पर होगी 10 साल की सजा

10
0

अगले साल होने वाली 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब धीरे धीरे सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कई बोर्ड अपनी अपनी गाइडलाइंस बनाने में जुट गए हैं. अलग-अलग बोर्ड आगामी परीक्षाओं को लेकर रणनीति बना रहे हैं. इसी बीच मध्‍य प्रदेश बोर्ड (MP Board) से सूचना आ रही है कि एमपी बोर्ड इस बार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर काफी सख्‍त होने जा रहा है. परीक्षा के दौरान कई नए नियम बनाए जा रहे हैं.

मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध
बताया जा रहा है कि मध्‍य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल को लेकर काफी सख्‍ती बरती जाएगी. एमपी बोर्ड ने एक नियम बोर्ड परीक्षा में डयूटी करने वाले शिक्षकों को लेकर भी है. बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों का परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित किया जाएगा. शिक्षक ही नहीं केंद्राध्‍यक्ष से लेकर कोई भी स्‍कूल का स्‍टॉफ परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा. अगर कोई इस नियम का उल्‍लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसको दस साल की जेल और भारी जुर्माना की सजा होगी.

मोबाइल पर क्‍यों लग रही रोक
बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाने का निर्णय ऐसे ही नहीं लिया जा रहा बल्कि पहले कई मामलों में मोबाइल के माध्‍यम से ही पेपर लीक होने की घटनाएं सामने आई हैं. इस तरह की घटनाओं में पाया गया कि परीक्षा कक्ष तक पेपर पहुंचने के दौरान उसकी फोटो खींचकर वायरल कर दिया जाता था. इन्‍हीं घटनाओं से सबक लेते हुए मध्‍य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक मंडल इस बार बोर्ड परीक्षाओं में काफी सख्‍ती बरतने के मूड में है. बताया जा रहा है कि इस तरह के नियम भारत सरकार के सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के आधार पर बनाए जा रहे हैं.