Home देश बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित...

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित शर्मा से पीछे

15
0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 41 रन की पारी के दौरान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले स्थान पर काबिज हैं. भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में एक खास उपलब्धि हासिल की है. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बाबर आजम ने यह खास उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हासिल की. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. आखिरी मैच में बाबर आजम ने 41 रन की पारी खेली और विराट कोहली को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा टी20 बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में 4192 रन हो गए हैं और वो भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली जो टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं उन्होंने 125 मैच में 4188 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा रन भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. 159 मैच खेलकर इस धुरंधर ने 4231 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. बाबर आजम के पास रोहित का रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका होगा क्योंकि इस धुरंधर ने भी टी20 को अलविदा कह दिया है.