Home छत्तीसगढ़ ड्राइवर ने जानबूझकर वाहन को किया अनियंत्रित, 8 लोग घायल…

ड्राइवर ने जानबूझकर वाहन को किया अनियंत्रित, 8 लोग घायल…

44
0

रायगढ़। रायगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमें कोल माईंस के 7 सिक्युरिटी गार्ड बोलरो में बैठकर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी ड्रायवर ने आज तुम लोगों का अंतिम दिन है कहते हुए बोलेरो वाहन को दीवार में ठोक दिया। घटना से ड्रायवर समेत 8 लोग घायल हो गए। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगामौहा कोल माईंस में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ अमन कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 नवबंर की रात करीब साढ़े 9 बजे नाईट शिप्ट की ड्यूटी करने के लिए सुरक्षागार्ड कृष्णा चैधरी, आदर्श राय, रिंकु कुमार, नीरज सिंह, मनीष, भरत गोप के साथ बोलेरो में सवार हो कर बैरक से जा रहे थे।

तभी बोलेरो के चालक सुरेश सिदार को अमन कुमार ने गाड़ी रोकने कहा, तो उसने गुस्से में आकर गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि आज मैं गाड़ी कहीं नहीं रोकूंगा और जिसको अपने अपने घर में बात करना है बात कर लो, आज तुम लोगों का अंतिम दिन है बोलते हुए जान से मारने की नियत से बोलेरो वाहन को माईंस की सीएचपी आउट साईड के दीवार में जबरदस्त ढंग से ठोक दिया। इससे अमन को हाथ व माथा में चोट पहुंचा। साथ ही बोलेरो में सवार सभी सिक्युरिटी गार्डों को भी गंभीर चोट पहुंची। इस घटना से ड्रायवर भी घायल हो गया। इसके बाद माईंस के लोगों ने किसी तरह उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here