Home छत्तीसगढ़ जर्जर शाला भवन की समस्या को लेकर छन्नी साहू ने कलेक्टर से...

जर्जर शाला भवन की समस्या को लेकर छन्नी साहू ने कलेक्टर से की मुलाक़ात…

28
0

जल्द से जल्द नवीन शाला भवन की स्वीकृति प्रदान करने की कही बात

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगियाटोला ग्राम पंचायत- गेरूघाट वि.खण्ड-छुरिया, जिला-राजनांदगांव का प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है जिसकजे खबर मिलने के बाद गुरूवार को खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्नी साहू ने ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुँच कर कलेक्टर से मुलाक़ात की और जल्द से जल्द नवीन शाला भवन बनाने की बात कही । छन्नी साहू ने कहा कि छात्र छात्राओं को ग्रामवासियों के सहयोग से बास बल्ली से तैयार किये गए झोपड़ी में अध्यापन कार्य करना पड़ रहा है जो बहुत ही शर्म की बात है । छन्नी साहू ने कहा कि पूर्व में भी ग्रामीणो के द्वारा ग्राम मंगियाटोला में नवीन प्राथमिक शाला भवन की स्वीकृति हेतु जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है किन्तु आज दिनांक तक जिला प्रशासान के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है।

इस संबंध में पूर्व भी नवीन शाला भवन की स्वीकृति के लिए निवेदन किया चुका है स्वीकृति नहीं होने के कारण ग्राम-मंगियाटोला के बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है ।

ज्ञापन के साथ ही चेतावनी देते हुए छन्नी चंदू साहू ने कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर यदि इस मामले में प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो ग्रामीण जन विरोध प्रर्दशन/उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें।

छन्नी साहू ने इस दौरान कहा कि छात्र ही समाज क्ले भविष्य निर्माता होते हैं और उन्हें ही पढ़ाई के लिए झोपड़ीनुमा जगह का सहारा लेना पड़ रहा है जो भाजपा सरकार के लिए डूब मरने वाली बात है ।

यदि जल्द से जल्द छात्रों को नवीन शाला भवन नहीं मिला तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम पटेल चेतन कुंजाम , ग्राम प्रमुख पुनउ राम कोमरे , उमेन्द्र सिंह खुर्साम , उमेश कुमार कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here