Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली : एपीएल राशन कार्ड बनाने...

राजनांदगांव : सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली : एपीएल राशन कार्ड बनाने 41 हजार 923 आवेदन प्राप्त

57
0

    

राजनांदगांव : सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली :  एपीएल राशन कार्ड बनाने 41 हजार 923 आवेदन प्राप्तसार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (यूनीवर्सल पीडीएस) के तहत जिले में एपीएल परिवारों के राशन कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। पूरे जिले में एपीएल राशन कार्ड के लिए 41 हजार 923 आवेदन प्राप्त हुए हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार इस प्रणाली के तहत एपीएल परिवारों के राशन कार्ड बनाने के लिए एक सितम्बर से 23 सितम्बर तक आवेदन लिए गए।
    खाद्य विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 21 हजार 167 आवेदन प्राप्त हुए हैं। राजनांदगांव विकासखंड में 2 हजार 435, डोंगरगांव विकासखंड में 3 हजार 488, छुरिया विकासखंड में 3 हजार 327, डोंगरगढ़ विकासखंड में 3 हजार 731, खैरागढ़ विकासखंड में 3 हजार 108, छुईखदान विकासखंड में 1 हजार 083, अंबागढ़ चौकी विकासखंड में एक हजार 378, मोहला विकासखंड में एक हजार 469 तथा मानपुर विकासखंड में एक हजार 148 एपीएल परिवारों के आवेदन एपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए प्राप्त हुए हैं।
    अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 20 हजार 756 लोगों ने एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। नगर निगम राजनांदगांव में 13 हजार 183, डोंगरगढ़ नगर पालिका में 2 हजार 994, खैरागढ़ नगर पालिका में एक हजार 490, छुईखदान नगर पंचायत में 462, गंडई नगर पंचायत में 349, डोंगरगांव नगर पंचायत में एक हजार 101, अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में 921 तथा छुरिया नगर पंचायत में 256 आवेदन एपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here