आज दिनांक 22.11.24 को खैरागढ़ राजनांदगांव मुख्य मार्ग बोरी में नीरज पैरेंट प्राइड स्कूल के समीप ग्राम काकेतरा निवासी प्रेमचंद सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष एवं ईश्वरी साहू पिता दोरहा राम उम्र अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गए जिन्हें डायल 112 के माध्यम से मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव भेजा गया जहां उपचार जारी है
वर्तमान में लगभग 80-100:ग्रामीणों द्वारा खैरागढ़ राजनांदगांव मुख्य मार्ग में बोरी नीरज पैरेंट प्राइड स्कूल के समीप मार्ग अवरुद्ध कर 2.45 बजे से चक्का जाम कर पूर्व में घटना स्थल के समीप हुई दुर्घटना में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की गई थी जिसे नहीं बनाए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है मौके पर पुष्पेंद्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक, चौकी चिखली सहित पुलिस बल मौजूद है जिला प्रशासन से कोई अधिकारी नहीं पहुंच है।