राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के प्रचार-प्रसार सारथी रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतीक्षा भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, रमेश पटेल, पूर्व विधायक रामजी भारती, कोमल सिंह राजपूत, शिव वर्मा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार एवं स्टॉफ उपस्थित थे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 2024 का विषय आज ही शुरूवात करें, पती-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें पर आधारित है। इस दौरान 21 नवंबर से 27 नवंबर तक लक्ष्य दंपत्तियों से भेंट, सास-बहु सम्मेलन एवं मोर मितान-मोर संगवारी कार्यक्रम कर पुरूष नसबंदी कराए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक सेवा प्रदायगी पखवाड़े में पुरूष नसबंदी की सेवा प्रदाय किया जाएगा।