Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है. राज्य में एक बार फिर उसकी सरकार बन रही है. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति को 200 से ज्यादा सीट मिल रही हैं. वहीं, MVA को 70 से कम सीटें मिल रही हैं. राज्य में बंपर बहुमत के बाद महायुति में अब सीएम पद को लेकर माथापच्ची होगी. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें आई हैं सीएम उसका ही बनेगा.
LIVE NEWS & UPDATES
23 Nov 2024 01:04 PM (IST)
बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है.
जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं. मोदी हैं तो मुमकिन हैं.
मुख्यमंत्री पद के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें हैं उसका सीएम होगा.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये लैंडस्लाइड विक्ट्री है. हमें बंपर बहुमत मिला है. मैंने पहले ही कहा था महायुति की जीत होगी. लाडली बहनों को धन्यवाद. महायुति के सभी दलों को धन्यवाद. सीएम पर उन्होंने कहा कि ये तीन पार्टी मिलकर ये फैसला लेंगी.
महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन करने के बाद NDA में हलचल बढ़ गई है. प्रफुल्ल पटेल अजित पवार के घर पहुंचे हैं. वहीं पीयूष गोयल देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को गले लगाते फडणवीस
-
शिंदे के घर के बाहर समर्थक जुटे
महाराष्ट्र में सीएम शिंदे के घर के बाहर उनके समर्थक जुटे हैं. वे अपने नेता को बधाई देने के लिए जुटे हैं. उधर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग की है.
अजित पवार की पार्टी का अच्छा प्रदर्शन
अजीत पवार के सरकारी आवास देवगिरी में मिठाई मंगाई गई है. रुझानों में अजित पवार की पार्टी को 36 सीटें मिल रही है.
-
फडणवीस को CM बनाने की उठी मांग
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग उठी है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि महाराष्ट्र तब और प्रगति करेगा जब राज्य और केंद्र दोनों में भाजपा सरकार होगी. यही कारण है कि जनता ने हमें वोट दिया है. मैं विशेष रूप से राज्य में लाडली बहनों को धन्यवाद देता हूं. मुझे लगता है कि सीएम बीजेपी के होंगे.
-
राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है
महाराष्ट्र में NDA का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. उसकी सीटें 216 हो गई हैं. वहीं, MVA 59 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे हैं. उधर, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है. ये जनता का फैसला नहीं है. जीत हार होती रहती है.
-
महाराष्ट्र में NDA ने पार किया 200 का आंकड़ा
रुझानों में महाराष्ट्र में NDA ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. वो 203 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, MVA 72 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे है.
-
दिग्गजों में कौन आगे कौन पीछे?
रोहित पवार पीछे
अमित ठाकरे माहिम से पीछे
- महेश सावंत आगे
- बालासोहब थोरात 4 हजार वोट से पीछे
- नाना पटोले आगे
- अजित पवार आगे
- अशीष शेलार 2212 वोट से आगे
- शंभुराज देसाई आगे
- सुधीर मुंनगंटीवार आगे
NDA MVA से बहुत आगे निकला
महाराष्ट्र में NDA MVA से बहुत आगे निकल गया है. NDA 162 सीटों पर आगे है. MVA 99 सीटों पर आगे है. अन्य 16 सीटों पर आगे है. बता दें कि ये रुझान हैं अभी.
धारावी से ज्योती गायकवाड़ 3900 वोटों से आगे
नितेश राणे 4400 वोट से आगे
अमित ठाकरे पीछे चल रहे
- जितेंद्र आव्हाड 3790 वोट से आगे
- देवेन्द्र फडणवीस 3 हजार वोट से आगे
- एकनाथ शिंदे 4231 वोट से आगे
- अजित पवार 3623 वोट से आगे
-
महाराष्ट्र में NDA को MVA से कड़ी टक्कर मिल रही है. NDA 132 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, MVA 122 सीटों पर आगे है. अन्य 10 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र में 208 सीटों का रुझान आ गया है. NDA 108 और MVA 94 सीटों पर आगे चल रहा है.
-
NDA की शाइन एनसी पीछे हो गई हैं. बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी आगे चल रहे हैं.
-
महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में NDA 72, MVA 59 सीटों पर आगे चल रहा है. बारामती से अजित पवार आगे हो गए हैं. शाइना एनसी भी आगे निकल गई हैं.
NDA- 64
MVA- 53
अन्य-6.
-
बांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी आगे चल रहे हैं. दिंडोशी से संजय निरुपम पीछे चल रहे हैं.
-
महाराष्ट्र में 66 सीटों के रुझान आए हैं. NDA 41 और MVA 26 सीटों पर आगे है. अन्य 1 सीट पर आगे है. बारामती से अजित पवार अभी भी पीछे चल रहे हैं. ये पोस्टल बैलेट के रुझान हैं. सीएम शिंदे आगे चल रहे हैं.
-
महाराष्ट्र में NDA 6 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 4 सीटों पर आगे है. बारामती से अजित पवार पीछे चल रहे हैं.
-
वोटों की गिनती से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि शुरुआती रुझान अभी आने शुरू हो जाएंगे. मुझे लगता है कि तस्वीर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के आसपास साफ हो जाएगी. लेकिन यह बहुत स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की जनता महा विकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी और हमें एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर मिलेगा.
-
नतीजे से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में MVA की सरकार बनेगी. बहुमत मिलने के बाद सीएम पर फैसला होगा. ये फैसला MVA की बैठक में होगा.
शिवसेना नेता शाइना NC सुबह होते ही जैन मंदिर और सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए पहुंची हैं.
मतगणना से पहले, पुणे में एनसीपी के एक कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगाया जिसमें पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया. हालांकि बाद में उसे हटा दिया गया. वर्तमान राज्य विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनावों में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.
महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र थे, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में 96,654 मतदान केंद्र थे. मुंबई पुलिस ने एक आदेश जारी कर शहर के सभी 36 मतगणना केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है. इन केंद्रों में 36 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यह आदेश 21 नवंबर को सुबह छह बजे से 24 नवंबर की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा.
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सभी की निगाहें सत्तारूढ़ महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे एमवीए के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को हुए मतदान में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा जबकि 2019 में यह आंकड़ा 61.1 प्रतिशत था. वोटों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी एक केंद्र शामिल है.
कौन कितनी सीटों पर लड़ा?
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे. विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए.
बहुजन समाज पार्टी एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियों ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किए. राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनावों में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे.