Home देश महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में महायुति आगे, शेयर बाजार ने दिया जोरदार...

महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में महायुति आगे, शेयर बाजार ने दिया जोरदार रिस्पॉन्स, कल अडानी विवाद पड़ा था भारी

11
0

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. राज्य की 288 सीटों पर वोटों की गिनती कल यानी 23 नवंबर को होगी. ज्यादातर सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति पर दांव खेला है. वहीं, आज शेयर बाजारों ने 7 हफ्तों की गिरावट के बाद जबरदस्त वापसी की. मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस तेजी का श्रेय महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-नेतृत्व वाली महायुति की जीत की संभावना को दिया है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अडानी रिश्वतखोरी मामले ने कल (21 नवंबर) मार्केट सेंटीमेंट पर असर डाला, जिससे महायुति संभावित की जीत को नजरअंदाज कर गया. हालांकि, आज की तेजी से संकेत मिलता है कि बाजार अडानी मुद्दे को पीछे छोड़ चुका है और आगे की ओर देख रहा है.

एग्जिट पोल पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहा है बाजार
इंडियाचार्ट्स के रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार ने कल एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी क्योंकि अडानी की खबर ने उसे ढक लिया था. आज की तेजी दिखाती है कि बाजार एग्जिट पोल के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहा है और शायद जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहा है”.

महायुति के सत्ता में बने रहने की संभावना
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में बने रहने की संभावना है. कम से कम पांच एग्जिट पोल बीजेपी-नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. हालांकि, दो पोल एक करीबी मुकाबले का संकेत दे रहे हैं, जिसमें विधानसभा के त्रिशंकु होने की संभावना है. अब तक के अनुमानों के अनुसार, महायुति को 151 सीटें, महा विकास अघाड़ी को 129 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं.