रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना जारी है, जिसमें भाजपा 9वीं बार जीत हासिल करते नजर आ रही है. 14 वें राउंड के मतगणना में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 31 हजार 331 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा को लगातार मिल रही बढ़त के साथ ही भाजपा में उत्सव का माहौल बन गया है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ढोल बजाते नजर आए और सभी भाजपा नेता-कार्यकर्ता जीत की खुशी में नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं.