Home छत्तीसगढ़ महिला के साथ छेडखानी व अश्लील गाली गलौज करने वाला व्यक्ति को...

महिला के साथ छेडखानी व अश्लील गाली गलौज करने वाला व्यक्ति को थाना बसंतपुर ने किया गिरफतार

52
0

थाना बसंतपुर की त्वरीत कार्यवाही से आरोपी को 24 घंटो के अंदर गिरफतार किया।
अरोपी डुरेन्द्र दास वैष्णव पिता महेन्द्र दास वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी वाड्र न0 50 सिंगदई थाना बसंतपुर जिला

राजनांदगांव: दिनांक 22/11/24 को प्रार्थीया थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै दिनांक 11/11/24 हास्पीटल जा रही थी तब रानी सागर वाले रास्ते मे चौपाटी के पास डुरेन्द्र दास वैष्णव ने मुझसे छेडखानी किया मै गाडी चला रही थी तो मेरा हाथ पकड के खींचा उसके बाद मेरा साडी को पकडकर खींचा जब मै नही रूकी तो मां बहन की अश्लील अश्लील गाली गलौज किया उसके बाद मेरे नही रूकने पर मेरा पिछा करते करते पेट्रोल पंप तक आ गया जब मै दूसरो से मदद ली तो तुम लोगो को देख लूंगा करके वहा से चला गया कि रिपोट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुऐ आरोपी को जल्द से जल्द गिर0 करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक महोदय  राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे थाना बसंतपुर प्रभारी  सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक 23.11.2024 को आरोपी डुरेन्द्र दास वैष्णव पिता महेन्द्र दास वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी वाड्र न0 50 सिंगदई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध घटित करना कबुलने पर आरोपी को गिर0 कर माननीय न्यायालय मे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 सत्यनारायण देवागन ,म0प्र0आर0 197 मेनका साहू , बी 9 पेट्रोलिंग आर0 1412,781 की भूमिका सराहनीय रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here