रायपुर। निलंबित आई पी एस मुकेश गुप्ता की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढती हुई नजर आ रही है, सरकार द्वारा आज एक आदेश जारी कर निलंबित आई पी एस मुकेश गुप्ता के ट्रस्टी वाले एम॰जी॰एम॰ आई हॉस्पिटल का मान्यता ख़त्म करने का आदेश जारी कर दिया है, साथ ही हॉस्पिटल को मिलने वाले सभी प्रकार के अनुदानों पर रोक लगा दिया है. आपको बता दे कि स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने उक्त आदेश समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के नाम से जारी किया है. इस आदेश के जारी होने पर एम॰जी॰एम॰ हॉस्पिटल सरकारी अनुदानों से वंचित हो जाएगा. पिछली सरकार में एम॰जी॰एम॰ हॉस्पिटल को अनुदान प्राप्त करने व्यवस्था बनायी गयी जिसे आज एक आदेश जारी कर ख़त्म दिया है.