कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज सुबह एक ही परिवार के 3 लोग दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हो गए. बाइक सवार अपने दो बेटों के साथ कृषि कार्य के बाद वापिस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान ओवरटेक करने के बाद उनकी बाइक सामने से आ रहे वाहन से जा टकराई और तीनों सड़क पर गिर गए. बाइक चालक गिरते ही पीछे से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं उसके दोनों बेटे भी इस हादसे में बाल बाल बचे हैं. मृतक के दोनों बेटों को तत्काल घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.