राजनांदगांव में 76वां एनसीसी दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिले के स्टेट स्कूल मैदान में परेड का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 300 कैडेटों ने हिस्सा लिया
रविवार को एनसीसी का 76वां दिवस था. रायपुर समेत पूरे राज्य में इस दिवस को मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम रायपुर में हुआ, जहां पूरे राज्य से एनसीसी कैडेट्स जुटे और परेड में हिस्सा लिया. राजनांदगांव में 76वां एनसीसी दिवस मनाया गया
. इस कार्यक्रम का आयोजन स्टेट स्कूल मैदान में किया गया. एनसीसी की कुल 8 प्लाटून ने इसमें हिस्सा लिया. एनसीसी कैडेटों ने परेड में हिस्सा लिया और फिर कई प्रतियोगिता का भी आयोजन यहां किया गया.इस कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और परेड की सलामी ली. इससे पहले एनसीसी के झंडे का ध्वजारोहण किया गया. जिले के तमाम इलाकों से आए एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी को लेकर बहुत सारी जानकारियां यहां से हासिल की है.
शहर के कई कॉलेजों और स्कूल से एनसीसी के कैडेट इसमें शामिल हुए हैं. एनसीसी डे पर ध्वजारोहण परेड निरीक्षण का आयोजन किया गया. उसके बाद मार्च पास्ट,एनसीसी शपथ,विभिन्न प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण के साथ ही एनसीसी गान हुआ और कार्यक्रम की समाप्ति हुई एनसीसी कैडेट प्रीति साहू ने एनसीसी डे पर राष्ट्र सेवा के प्रति कैडेटों के योगदान के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है