बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में एक और मंत्री दुर्घटना का शिकार हुई है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के एक्सीडेंट के बाद रविवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जाता है कि, ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। राजपुर थाना क्षेत्र की यह घटना है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब मंत्री एक दौरे पर कुसमी जा रही थी। इसी दौरान उनके काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में किसी को चोटें नहीं आयी है। जानकारी के मुताबिक काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में टकराई है।
ये हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है। मत्री लक्ष्मी राजवाड़े कुसमी दौरे पर जा रही थी। उसी दौरान राजपुर थाना क्षेत्र में दुर्घटना हो गयी। मंत्री और अन्य सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं।