Home छत्तीसगढ़ संसद LIVE के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही जोरदार हंगामा,...

संसद LIVE के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित

16
0

शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज हुआ, जहां विपक्ष ने हंगामा किया. इससे सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई. 27 नवंबर तक लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोनों स्थगित कर दी गई है.

कांग्रेस और सपा के हंगामे के बाद लोकसभा भी दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. अब बुधवार (27 नवंबर 2024) को सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

मुख्य मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा किया. राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है, लेकिन अब आगे की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी 27 नवंबर को.

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे संविधान अपनाए जाने के 75 साल पूरे होने पर सदस्यों से सहयोग चाहते हैं. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ’75 साल रहे हैं, उसमें मेरा भी हिस्सा 54 साल है, मुझे कोई सिखाने की, कहने की बात नहीं है…’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here