Home छत्तीसगढ़ संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने दिया संबोधन, संसद में एक ही मंच...

संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने दिया संबोधन, संसद में एक ही मंच पर पक्ष-विपक्ष

15
0

संसद का शीतकालीन सत्र कल से यानी 25 नवंबर से शुरू हो चुका है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों पर चर्चा कराएगी. वही आज यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर सदन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

भारत की राष्ट्रपति ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया. इसके अलावा भारत के संविधान के संस्कृत और मैथिली संस्करण का सेंट्रल हॉल में विमोचन किया गया. भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में समारोह आयोजित किया गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति, जगदीप धनखड़; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी; लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला; केन्द्रीय मंत्री; संसद सदस्य; दिल्ली स्थित मिशनों के प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे. उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति ने भी दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया.