राजनांदगांव :जिला खाद्य अधिकारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत प्रचलित बीपीएल राशन कार्डों के नवीनीकरण में किसी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जाना है। राशन कार्डों के सत्यापन और नवीनीकरण का कार्य स्थानीय निकायों द्वारा ही किया जाता है। इसी प्रकार सार्वभौमिक पीडीएस अंतर्गत सामान्य परिवारों का एपीएल राशन कार्ड शासन के निर्देशानुसार बनाए जा रहे हैं। जिसमें मात्र 10 रूपए का शुल्क रखा गया है।
जिला खाद्य अधिकारी ने कहा है कि बाहरी व्यक्तियों के बहकावे में आकर राशन कार्ड नवीनीकरण अथवा नए राशन कार्ड बनाए जाने संबंधी सर्वे में जानकारी या सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय निकायों को तत्काल सूचित किया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके। ग्राम कोर्रामटोला के निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए सूचना दी जाने एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी विधायक विशेष सहयोग से ऐसे फर्जीवाड़ा करते हुए व्यक्तियों को पकड़ा गया है। विकासखंड मोहला अंतर्गत ग्राम कोर्रामटोला में पेंशन एवं राशन कार्ड संबंधी कार्य का सर्वे किए जाने के नाम पर 6 व्यक्तियों के दल द्वारा हितग्राहियों से 60 रूपए की राशि मांग की जाने संबंधी शिकायत मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा स्थानीय निकायों को सूचना दी गई। सूचना के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम कोर्रामटोला में पहुंच कर मौके से ही ग्राम अरजपुरी विकासखंड डौंडी लोहारा जिला बालोद के 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाद में उनके निर्देशानुसार सभी को मोहला पुलिस को सौंप दिया गया है। इन व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।