Home देश-विदेश दुनिया के इन देशों में देना पड़ता है सबसे ज्‍यादा इनकम टैक्‍स,...

दुनिया के इन देशों में देना पड़ता है सबसे ज्‍यादा इनकम टैक्‍स, एक में तो सरकार अपने पास रख लेती है आधी कमाई

13
0

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू 2023 की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ देशों में आयकर दरें इतनी अधिक हैं कि वहां के लोगों को अपनी आय का बड़ा हिस्सा सरकार को देना पड़ता है. जो देश सबसे ज्‍यादा आयकर वसूल रहे हैं, वहां प्रगतिशील कर प्रणाली लागू है, जिसमें अधिक कमाने वाले लोगों से ज्‍यादा कर लिया जाता है. आयकर के रूप में वसूले गए पैसे का ज्‍यादातर हिस्‍सा मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में किया जात है.

दुनिया में फिनलैंड सबसे ज्‍यादा आयकर वसूलता है. यहां व्यक्तिगत आयकर की अधिकतम दर 57.3% है. यहां नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के लिए उच्‍चतम कर वसूला जाता है.

फिनलैंड के बाद जापान का नंबर आता है. जापान में आयकर की शीर्ष दर 55.95% है. यहां प्रगतिशील कर प्रणाली लागू है, जिसमें उच्च आय वाले व्यक्तियों को अधिक कर देना होता है.

दुनिया में सबसे ज्‍यादा आयकर वसूलने वाले देशों में डेनमार्क तीसरे स्‍थान पर है. डेनमार्क में आयकर की उच्‍चतम दर 55.9% है. यहां भी प्रगतिशील कर प्रणाली है, जिसमें अधिक आय पर अधिक प्रतिशत कर लगाया जाता है.

ऑस्ट्रिया भी अपने नागरिकों से बहुत ज्‍यादा आयकर वसूलता है. यहां व्यक्तिगत आयकर दर 55% तक है. इस कर से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बुनियादी ढांचे जैसी सार्वजनिक सेवाओं के लिए धन जुटाया जाता है.

दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा आयकर वसूलने वाले देशों की सूची में स्वीडन पांचवें पायदान पर है. यहां व्यक्तिगत आयकर दर 52.3% तक जाती है.

दक्षिण कैरिबियन सागर में स्थित अरूबा एक छोटा सा देश है. यह द्वीप देश अपनी सुंदरता और सुरक्षित पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. की आयकर दर 52% है.

बेल्जियम में आयकर दर 50% है. यह कर प्रणाली व्यापक सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों का समर्थन करती है, हालांकि उच्च आय वालों के लिए यह एक चुनौती हो सकती है.

इजरायल भी उन देशों में शामिल हैं, जो बहुत ज्‍यादा आयकर अपने नागरिकों से वसूलते हैं. इजरायल की शीर्ष आयकर दर 50% है.

छोटा यूरोपीय देश स्‍लोवेनिया अपनी प्रगतिशील कर प्रणाली के लिए जाना जाता है. यहां आयकर की उच्‍चतम दर 50 फीसदी है. आयकर से प्राप्‍त राशि का इस्‍तेमाल नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध कराने को किया जाता है.

नीदरलैंड में व्यक्तिगत आयकर दर 46.5% है. इस तरह यह दुनिया में सबसे ज्‍यादा कर वसूलने वाले देशों की सूची में दसवें नंबर पर है. यहां के निवासी अपनी वैश्विक आय पर कर देते हैं, जबकि गैर-निवासियों को विशेष स्रोतों से प्राप्त आय पर कर देना होता है.