महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक काम करने के लिए गये थे। रात में लौटते वक्त पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक घटना बसना थाना क्षेत्र के छुईपाली टोल प्लाजा स्थित बैगनडीह रोड़ की है। ग्राम गिधली निवासी प्रशांत बारिक अपने दो साथी मुकेश साहू व दुखनाशन बारिक के साथ मोटर सायकल प्लेटिना सीजी 06 जीसी 0179 में काम करने के लिए 27 नवंबर को सरायपाली गया था। रात करीब साढ़े सात बजे तीनों बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान छुईपाली टोल प्लाजा के बैगनडीह रोड़ के पास विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप सीजी 07 बीएक्स 0225 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं, बाइक सवार तीनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे।
युवकों के सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली लाया गया। जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ 106 (1), बीएनएस, 125 बी-बीएनएस, 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।