Raj Kundra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा के घर एवं उनके करीबियों के यहां छापेमारी की है. राज कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं. ED ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में की है. यह छापेमारी उनके घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर हुई है. पोर्नोग्राफी का यह मामला कई साल पुराना है.
जानकरी के अनुसार, ED पोर्न रैकेट केस में सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं कई अन्य लोगों के घरों की भी तलाशी कर रही है. ये कार्रवाई मोबाइल ऐप के जरिये पोर्न कॉन्टेंट बनाने और सर्कुलेशन से जुड़ी है.यह जांच मुंबई पुलिस के 2021 वाले केस पर आधारित है.
पैसे के ट्रांजैक्शन की हो रही है जांच
जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने इस मामले में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है. दरअसल इस मामले में पैसे जो देश मे इकट्ठा हुए थे, इन वीडियो के माध्यम से उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था. इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह के बार और बड़ी मात्रा में पैसे गए थे जिसकी जांच अब ED ने शुरू की है.
2021 में गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा
राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में क्राइम ब्रांच ने जुलाई 2021 में गिफ्तार किया था. इस मामले में सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. राज कुंद्रा अपने आप पर लगे सभी आरोपों को गलत बता चुके हैं. इस मामले में वो दो महीने जेल में भी रहे थे.
राज कुंद्रा इन दोनों अजय भारद्वाज से जुड़े बिटकॉइन धोखाधड़ी से संबंधित एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दायरे में हैं. ED ने शिल्पा शेट्टी के जुहू वाले बंगले को जांच करने के लिए कब्जे में ले रखा है.