Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला संपन्न, नागरिकों को मिली स्वास्थ्य सुविधाएं…

राजनांदगांव: जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला संपन्न, नागरिकों को मिली स्वास्थ्य सुविधाएं…

10
0

आयुष स्वास्थ्य मेला में 2 हजार 566 से अधिक नागरिकों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर में नि:शुल्क औषधियों का किया गया वितरण

 

राजनांदगांव । राज्य शासन द्वारा जनसामान्य के लिए आयुष विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वस्थ रहने की प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है और ईलाज की व्यवस्थाएं की जा रही है। आयुर्वेद, होम्योपैथी, युनानी एवं योग चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने और स्वस्थ करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन किए जा रहे हैं,

जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर इससे लाभान्वित हो रहे है। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा राजनांदगांव शहर के मोतीपुर में आज आयोजित जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 2566 लोगों ने पंजीयन कराया और चिकित्सकीय ईलाज एवं आवश्यक सलाह ली। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा ने बताया कि राजनांदगांव जिले में कुल 30 आयुष संस्थाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें 23 आयुर्वेद औषधालय, 2 होम्योपैथी औषधालय, 1 आयुषविंग जिला चिकित्सालय, 1 आयुष पॉलीक्लीनिक चिखली एवं 3 स्पेशिलाईज्ड थेरेपी सेन्टर्स शामिल हैं।

जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि जिले की कुल 30 आयुष संस्थाओं का संचालन आयुष विभाग के निर्देशन एवं नियंत्रण में किया जाता है। आयुषविंग का नियंत्रण सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय राजनांदगांव, स्पेशिलाईज्ड थेरेपी सेन्टर सेंटरों का संचालन संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा किया जाता है। मैदानी क्षेत्रों में स्थापित आयुर्वेद एवं होम्योपैथी का संचालन पूर्णत: जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय द्वारा संचालित किया जाता है। आयुष औषधालयों द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय शिविरों तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविरों का आयोजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया जाता है।

आयुष संस्थाओं के माध्यम से आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से रोगियों को चिकित्सा लाभ लेकर नि:शुल्क औषधियां प्रदान की जा रही हैं। आयुषविंग व स्पेशिलाईज्ड थेरेपी सेन्टरों में औषधियों के साथ-साथ पुरूष व महिला रोगियों हेतु अलग-अलग पंचकर्म सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ जन सामान्य द्वारा लिया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुष मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं के तहत मैदानी स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन समय-समय पर कराया जाता है। शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक राजनांदगांव में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत योगा चिकित्सक पदस्थ हैं, जिनके द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाता है तथा योग के प्रचार-प्रसार के संबंध में विशेष जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही यहां यूनानी चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध है। यूनानी चिकित्सा अधिकारी द्वारा रोगियों को यूनानी चिकित्सा पद्धति की नि:शुल्क औषधियां वितरीत की जाती है। समस्त आयुष औषधालय एवं संस्थाएं शासकीय भवन में संचालित हैं, कुछ संस्थाओं का भवन निर्माण प्रक्रियाधीन है तथा कुछ संस्थाओं का भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत जिले में कुल 16 आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रारंभ किये गये हैं, जिसमें जनमानस को बेहतर चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो रहा है, वहीं 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर योग की सुविधा उपलब्ध है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेद ग्राम योजना अंतर्गत जिले में संचालित औषधालयों का चयन कर ग्राम के नागरिकों को विभिन्न शिविर स्थानीय औषधीय पौधों का वितरण कर उनका उपयोग बताना इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम किये जाते है। आयुषदीप समिति अंतर्गत औषधालयों हेतु उपसमिति का गठन कर औषधालयों का उन्नयन करने के साथ प्रत्येक उपसमिति को शासन द्वारा प्रतिवर्ष 25 हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा आयुष मेला योजना के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में 2 एवं जिला स्तर पर 1 आयुष मेला एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उपचार एवं आयुष योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाती है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत आयुष औषधालयों के उन्नयन एवं योगा वेलनेस सेन्टर के माध्यम से योग के प्रति जनसामान्य को प्रोत्साहित किया जाता है। योजना के तहत प्रदेश में 9 नये राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here