Home छत्तीसगढ़ संगठन चुनाव की तैयारी में जुटे भाजपाई : अनुराग सिंहदेव ने कहा...

संगठन चुनाव की तैयारी में जुटे भाजपाई : अनुराग सिंहदेव ने कहा – छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बनाया 60 लाख सदस्य…

25
0

 रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा कार्यालय में आज बीजेपी संगठन की बड़ी बैठक हुई. सदस्यता अभियान को लेकर प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने 86 दिनों में 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया. छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए यह बहुत बड़ा अचीवमेंट है. भारतीय जनता पार्टी ने 15 लाख ऑफलाइन और 45 लाख ऑनलाइन मेंबर बनाए हैं. यह विश्वास का प्रतीक है. यह काम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रियता का प्रमाण है.

मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए उम्र की सीमा निर्धारित

पारख ने बताया, पार्टी का स्पष्ट निर्देश है कि युवा पीढ़ी को सक्रिय करना है. 35 से लेकर 45 वर्ष आयु सीमा के युवाओं को भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाना है. जिले के लिए निर्वाचन में 45 से 60 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है. उनकी टीम में किसी भी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं. एक शर्त यह भी तय किया गया है कि पार्टी का कोई भी मंडल अध्यक्ष या जिला अध्यक्ष जरूरी है कि वह पार्टी के किसी न किसी दायित्व में रहा हो. अनुभवी व्यक्ति को ही पार्टी का मंडल अध्यक्ष बनाया जाएगा. जिला अध्यक्ष के लिए बीजेपी का 6 साल सक्रिय सदस्य रहना अनिवार्य है. बूथ प्रमुखों से चर्चा करके एक नाम फाइनल होगा.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here