राजनांदगांव । नगर के प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार , बल्देव बाग निवासी पंडित गिरीश शुक्ला ( 86 ) का आज देवलोक गमन हो गया । राजनांदगांव जिले के निर्माता पंडित किशोरीलाल शुक्ला के वे इकलौते पुत्र थे । दिवंगत श्री शुक्ला ने सामाजिक तथा राजनैतिक स्तर पर उन्हें सौंपी गई जवाबदारियों का अंतिम सांस तक कुशलता पूर्वक निर्वहन किया ।
राजनांदगांव नगर में ब्राह्मण समाज सहित लोक हित में श्री शुक्ला ने आजीवन अपना योगदान किया । आज दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली ।
श्री शुक्ला ने अपने पीछे एक सुपुत्र आलोक शुक्ल ( सन्नी ) एवं दो पुत्रियों सोना शुक्ला , श्रुति पयासी के साथ नाती – पोतों का भरापूरा परिवार छोड़ा है । दिवंगत श्री शुक्ला ने अपने जीवनकाल में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सहित प्रदेश कांग्रेस सचिव , नांदगांव हॉकी संघ के अध्यक्ष एवं नांदगांव शिक्षा मंडल के अध्यक्ष के रूप में जवाबदारी का बखूबी निर्वहन किया । वर्तमान में वे 2013 से लगातार निर्विरोध नांदगांव शिक्षा मंडल के अध्यक्ष की आसंदी पर कार्यरत थे । उनके आकस्मिक निधन से कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज सहित संस्थाओं को अपूरणीय क्षति हुई है । दिवंगत श्री शुक्ला की अंतिम यात्रा कल 1 दिसंबर को निज निवास बल्देव बाग से लखोली के लिए निकाली जाएगी ।