राजनांदगांव. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार को एयरपोर्ट के तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य निर्माण कार्य किया जा रहे हैं. राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
बढ़ेगी टिकट काउंटर की संख्या
राजनांदगांव के रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प करने का काम जारी है. यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने के साथ ही स्वचालित सीढ़ी, फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट आदि का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर भी बढ़ाने का काम किया जाएगा. इससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी.
अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशन का हुआ चयन
अमृत भारत स्टेशन के तहत राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है और यहां सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर विशेष सुविधाएं रेलवे के द्वारा दी जा रही है और लगातार रेलवे स्टेशन में काम जारी है,जल्दी स्टेशन में विभिन्न सुविधा यात्रियों को मिलेगी.
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा प्रवेश द्वार
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का काम किया जा रहा है. स्टेशन के प्रवेश द्वार को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही प्लेटफार्म में तीन फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट काउंटर बढ़ाने का भी कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही महिला यात्रियों के लिए प्लेटफार्म में पिंक कक्ष की भी व्यवस्था कराई जाएगी और अन्य सुविधाएं दी जाएगी. इसको लेकर लगातार रेलवे के द्वारा काम किया जा रहा है.