लखीमपुर खीरी: जिले के निघासन इलाके के रकेहटी देहात में झोलहू मेले में बड़े झूले से अचानक एक बच्ची गिरकर एंगल से लटक गई. यह देख सभी की सांसे थम गईं. हालांकि काफी मशक्कत के बाद बच्ची को नीचे उतार लिया गया. वहीं, यह बात सामने आई है कि झूले की परमिशन नहीं ली गई थी और प्रशासन ने इसे बंद भी करा दिया था, इसके बाद भी संचालन हो रहा था.
बताते हैं कि मेले में बगैर अनुमति बड़ा झूला लगा हुआ है. बुधवार शाम कुछ लोग झूला झूल रहे थे. झूले में करीब 13 वर्ष की किशोरी भी बैठी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संचालक ने जैसे ही झूला चलाया, झटका लगने से किशोरी खिसककर झूले के बाहर लोहे के एंगल से लटक गई. उसने हिम्मत जुटाई और एंगल नहीं छोड़ा. बच्ची चीखते-चिल्लाते करीब एक मिनट तक झूले से लटकी रही.
इधर, झूले से किशोरी को लटका देख लोगों में हड़कंप मच गया. शोरशराबा होने पर संचालक ने झूला रोका. डरी सहमी किशोरी को धीरे-धीरे नीचे उतारा गया. किशोरी के झूले से लटके होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रभारी निरीक्षक निघासन महेश चंद्र ने बताया कि किशोरी उतरने के बाद कहीं चली गई. खतरनाक झूलों के संचालन को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इस बारे में एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि किशोरी सुरक्षित है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है. बताया कि उन्होंने दो दिन पहले मेले में जाकर झूला बंद करवाया था. उसके बाद भी झूला चल रहा था. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.