Home देश इस छोटे से बिजनेस में है भारी मुनाफा, बाजार डिमांड भी पूरी...

इस छोटे से बिजनेस में है भारी मुनाफा, बाजार डिमांड भी पूरी करना होगा मुश्किल

16
0

अगर आप खुद का कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है. देश में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के चलते प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए गत्ते से बने बॉक्स (कार्टन) के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो कार्डबोर्ड बॉक्स (Cardboard Box) यानी कार्टन (Cartoon) का बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

कार्डबोर्ड या कार्टन बिजनेस के लिए प्लांट लगाना होता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 5000 वर्ग फुट की जगह होना जरूरी है. इसके अलावा माल रखने के लिए गोदाम की भी जरूरत पड़ती है. इस बिजनेस को आप ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों से शुरू न करें. प्लांट के लिए आपको सेमी ऑटोमेटिक मशीन (Semi Automatic Machine) और फुली ऑटोमेटिक मशीन (Fully Automatic Machine) की जरूरत होगी.

कच्चे माल की जरूरत
इस कारोबार के लिए कच्चे माल की बात करें तो क्राफ्ट पेपर सबसे ज्यादा जरूरी है. इसकी बाजार में कीमत करीब 40 रुपये प्रति किलो है. जितनी अच्छी क्वालिटी का आप क्राफ्ट पेपर यूज करेंगे उतनी ही अच्छी क्वालिटी के बॉक्स बनेंगे.

कारोबार शुरू करने के लिए लागत
इस कारोबार को आप छोटे या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको 20 से 50 लाख रुपये का निवेश करना होगा. सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ बिजनेस शुरू करने पर 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. वहीं फुल ऑटोमेटिक मशीनों के साथ करीब 50 लाख रुपये तक खर्च हो सकता है.