रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा में गुरुवार को एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने समर्पण किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ इस सफलता को लेकर अपने सोशल मीडिया में ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है कि सुशासन नक्सलियों के हिंसा का जवाब बना है. शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर सुकमा में एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों के सामने भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया है. उन्हें पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी.
देखें ट्वीट:
सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने माओवादी संगठन पर भेदभाव और अत्याचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने समाज की मुख्यधारा में लौटने और एक बेहतर जीवन जीने की इच्छा जाहिर की है.