Home छत्तीसगढ़ धमतरी: पुलिस स्टेशन से लगे डाकघर में लाखों की चोरी, अफसरों...

धमतरी: पुलिस स्टेशन से लगे डाकघर में लाखों की चोरी, अफसरों के उड़े होश…

11
0

धमतरी। शहर के सिटी कोतवाली के ठीक बगल में स्थित मुख्य डाकघर में चोरों ने धावा बोलकर 6 लाख से अधिक पार कर दिए। मुख्य डाकघर के कर्मचारी ताला बंद कर ड्यूटी से चले गए, वहीं शुक्रवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। सेंधमारी कर मुख्य डाकघर से लाखों रुपए की चोरी कर ली। डाकघर के मुख्य तिजोरी के चादर को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए की चोरी की है। डाकघर के पीछे आधार लोक सेवा केंद्र में भी चोरों ने सेंधमारी की है, वहां से हजारों रुपए चोरी की है।

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। मौके पर डीएसपी नेहा पवार, थाना प्रभारी राजेश मरई और साइबर सेल की टीम कार्रवाई कर रही है, साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए स्क्वायड की मदद ली है। मुख्य डाक सेवा केंद्र में चोरों ने चोरी करने से पहले सीसीटीवी को ढंक कर इस घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीछे दीवार से सेंधमारी कर मुख्य डाकघर के अंदर पहुंचे। डाकघर के मुख्य तिजोरी के चादर को गैस कटर से काटकर 6 लाख 68 हजार रुपए की चोरी की। घटना के समय डाकघर का चौकीदार सोया था, उसे खबर तक नहीं हुई। चौकीदार के इस लापरवाही पर कई संदेह है। थाने के बाजू में हुई यह चोरी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here