Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)दशहरा उत्सव समिति की कमांड एक बार फिर नप. अध्यक्ष के...

(अम्बागढ़ चौकी)दशहरा उत्सव समिति की कमांड एक बार फिर नप. अध्यक्ष के हाथों में,रात्रि 10बजे होगा रावण दहन

62
0

अम्बागढ़ चौकी – दो दशक पूर्व नगर में दशहरा उत्सव समिति का शुभारंभ करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल मानिकपुरी के हाथों में इस वर्ष से दशहरा उत्सव की जिम्मेदारी दोबारा आ गई है ! पिछले कुछ वर्षों से दशहरा उत्सव की जिम्मेदारी देखने वाले नगर के एक पार्षद ने हाथ खींच लिया है ! नगर में दशहरा पर्व की रौनक एवं गरिमा बनाए रखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष के मार्गदर्शन में इस वर्ष स्थानीय नागरिकगणो की सामूहिक सहभागिता के साथ दशहरा उत्सव मनाया जाएगा ! दशहरा उत्सव समिति द्वारा शाम 6 बजे शोभायात्रा निकालकर डीजे की धुन पर डंडा नाच व अखाड़ा, रामधुनी का प्रदर्शन करते नगर भ्रमण किया जाएगा ! शोभायात्रा नगर भ्रमण पश्चात कॉलेज मैदान पहुंचकर रामधुनी मण्डली द्वारा रामलीला करते हुए रात्रि साढ़े 9बजे से 10बजे के मध्य रावण दहन किया जाएगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here