Home देश-विदेश सोनिया और सोरोस के कथित संबंधों पर बीजेपी ने पैने किए हमले,...

सोनिया और सोरोस के कथित संबंधों पर बीजेपी ने पैने किए हमले, किरेन रिजिजू बोले सरकार बातचीत को तैयार

18
0

सोनिया गांधी और बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के बीच कथित संबंधों को लेकर बीजेपी ने हमले तेज कर दिए हैं और अब वह चाहती है कि इस मामले पर जल्द से जल्द बातचीत की जाए. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दोनों के बीच लिंक गंभीर हैं और पब्लिक डोमेन में हैं. किरेन ने कहा कि देश को एंटी-नेशनल तत्वों के खिलाफ एकजुटता होना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर कांग्रेस से बातचीत के लिए तैयार है. बता दें कि हंगेरियन-अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी का संबंध जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के स्पॉन्सर्ड एक संगठन से है और ये वही संगठन है जिसने कश्मीर को एक अलग देश के रूप में स्थापित करने को सपोर्ट किया है.

‘जॉर्ज सोरोस का मुद्दा संसद में उठाया गया…’
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच कथित संबंधों को लेकर ‘जॉर्ज सोरोस का मुद्दा संसद में उठाया गया था.’ उन्होंने कहा, ये रिपोर्ट सार्वजनिक डोमेन में है और इसमें गंभीर आरोप हैं. चाहे कोई भी नेता हो, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो.. मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता… यह सोरोस भारत के खिलाफ काम करता है.. रिजिजू ने कहा, मैं केवल भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ एकजुट रहने की अपील करता हूं. उन्होंने कहा, सरकार हमेशा इस बात पर चर्चा के लिए तैयार है.

राहुल गांधी से पूछेंगे 10 सवाल…
बीजेपी ने एक्स पर कई पोस्ट में कहा कि दोनों के बीच संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी संस्थाओं के असर को दर्शाता है. वहीं, पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे. उन्होंने कहा कि मीडिया पोर्टल ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) और हंगेरियन-अमेरिकी व्यापारियों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने और मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ मिलीभगत की है.

बीजेपी ने दावा किया कि फोरम ऑफ द डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (FDL-AP) फाउंडेशन की को-प्रेजिडेंट के रूप में सोनिया गांधी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं. बीजेपी के मुताबिक, एफडीएल-एपी फाउंडेशन कश्मीर को एक अलग इकाई के रूप में मानती है. बीजेपी ने कहा कि यह उनके मजबूत और खतरनाक संबंधों को ही सामने लाता है. जाहिर है कि कांग्रेस भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सार्वजनिक रूप से जॉर्ज सोरोस को अपना ‘पुराना दोस्त’ माना है.