Home छत्तीसगढ़ ब्रह्म मुहूर्त में थिएटर पहुंचे शातिर चोर, ले उड़े पुष्पा-2 का सारा...

ब्रह्म मुहूर्त में थिएटर पहुंचे शातिर चोर, ले उड़े पुष्पा-2 का सारा कलेक्शन, सिर पीट रहा थिएटर मालिक

11
0

फिल्म पुष्पा 2: द रूल पूरे देश में बंपर कमाई कर रही है. इस बीच दुर्ग-भिलाई में चोरों ने पुष्पा 2 की कमाई पर ही हाथ साफ कर लिया. चोर एक सिनेमाहॉल पहुंचे. उन्होंने गार्ड को बंधक बनाकर थिएटर के ऑफिस से पूरा कैश उड़ा लिया. इसकी जानकारी लगते ही थिएटर मालिक के होश उड़ गए. उसने आनन-फानन में पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद एक ओर जहां इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं दूसरी ओर शहर के थिएटर मालिक भी डरे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, चोरी की चौंकाने वाली घटना 9 दिसंबर की सुबह 4 बजे की है. बताया जाता है कि 8 दिसंबर को भिलाई की मुक्ता-2 टॉकीज में पुष्पा फिल्म का शो हाउसफुल रहा. छुट्टी का दिन होने की वजह से भारी भीड़ थिएटर आई. इससे थिएटर मालिक की बंपर कमाई हुई. दिनभर में हुई कमाई का कलेक्शन करके थिएटर मालिक रात को घर चले गए. चूंकि, सिनेमाहॉल के बाहर गार्ड तैनात रहता है इसलिए मालिक ने सुरक्षा की ज्यादा चिंता नहीं की. वे गार्ड से बातचीत करके फिर वहां से रवाना हो गए.

चोरों को लगी भनक
इधर, चोरों को भी इस बात की भनक लग गई कि थिएटर मालिक को रविवार को भारी कमाई हुई है. उन्होंने दिन में ही चोरी का प्लान बना लिया. 9 दिसंबर यानी सोमवार सुबह 4 बजे चोरों ने मुक्ता-2 टॉकीज पर धावा बोल दिया. चोरों ने सबसे पहले थिएटर के गार्ड को बंधक बनाया. उसके बाद वे अंदर ऑफिस में चले गए. यहां चोरों के हाथ जितना कैश हो सका उसे वे अपने साथ ले गए. उसके बाद वो फरार हो गए.

थिएटर मालिक के उड़े होश
उनके फरार होने के बाद गार्ड ने जैसे-तैसे खुद को छुड़ाया और थिएटर मालिक को फोन किया. ये खबर सुनते ही थिएटर मालिक आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. ऑफिस का जायजा लेने के बाद उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.