Home देश EVM पर खुल गई पोल, महाराष्‍ट्र में एक-एक सीट पर हुई जांच,...

EVM पर खुल गई पोल, महाराष्‍ट्र में एक-एक सीट पर हुई जांच, नतीजा देख राहुल गांधी-शरद पवार और उद्धव होंगे परेशान

11
0

महाराष्ट्र के हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को भारी जीत मिली. इसके बाद से ही विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे. आज महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEO) कार्यालय ने बताया कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीट के 1440 VVPAT की पर्चियों की गिनती हुई. ईवीएम और VVPAT की पर्चियों की गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई. इन नतीजों के आने के बाद महा विकास अघाड़ी के नेता राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे काफी परेशान होंगे.

हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में VVPT पर्चियों की 100 प्रतिशत गिनती के लिए विपक्ष की मांग के बीच इनका मिलान किया गया. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि किसी भी VVPT पर्चियों में संबंधित ईवीएम नंबरों के साथ कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई. इस साल अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग करके डाले गए वोटों का VVPT के साथ पूरा मिलान करने की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था.

VVPT एक वोटों की जांच करने की एक व्यवस्था है, जो वोटरों को यह देखने में सक्षम बनाता है कि उनके वोट सही तरीके से दर्ज किए गए हैं या नहीं, ईवीएम बटन दबाने के बाद एक पर्ची दिखाई देती है. सोमवार को नांदेड़ जिला प्रशासन ने 75 VVPT मशीनों का ईवीएम के वोटों के साथ सत्यापन किया और पाया कि मतगणना में कोई अंतर नहीं है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने VVPT पर्चियों की 100 प्रतिशत गिनती की वकालत की. इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने विधानसभा चुनावों में जनादेश के बारे में संदेह के मद्देनजर बैलट पेपर वोटिंग के लिए बढ़ती सार्वजनिक मांग पर ध्यान देने का आग्रह किया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति द्वारा 288 में से 230 सीटें जीतने के बाद विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है.