Naxalites Encounter In Abujhmad: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर हुआ है. अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. इन सभी के शव भी बरामद कर लिए हैं. ये मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर पर अबूझमाड़ के जंगल में गुरुवार की सुबह हुई है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है.
दरअसल बस्तर पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना पर बस्तर से चार जिलों के जवानों को 10 दिसंबर को भेजा गया था. दो दिनों से जवानों की टीम जंगल में ही मौजूद थी. गुरुवार की सुबह टीम नक्सलियों की ठिकाने पर पहुंची और यहां मुठभेड़ हो गई. दोनों और से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. करीब 6-7 घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी हुई. जवानों ने जब इलाके की सर्चिंग की तो 7 नक्सलियों के शव मिले हैं.
बड़े कैडर हो सकते हैं
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं. हालांकि जवानों की टीम अभी घटनास्थल पर ही है. इलाके की सर्चिंग की जा रही है. मारे गए नक्सलियों की संख्या भी बढ़ सकती है. मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के नक्सली भी हो सकते हैं. हालांकि जवानों के मुख्यालय लौटने के बाद नक्सलियों की पहचान की जा सकेगी. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.