लेकिन तांत्रिक के बताए टोटके के चक्कर में उसकी मौत हो गई और मौत के बाद जब डॉक्टरों ने मृतक का पीएम किया तो वो भी दंग रह गए. पीएम करने वाले डॉक्टरों ने मृतक के गले से बिना चबाया हुआ चूजा बाहर निकाला जो उसके आहार और स्वास नली में फंसा हुआ था. इस पूरे मामले की जानकारी परिजनों से पूछताछ के बाद हुई कि मृतक का पूरा परिवार एक तांत्रिक के संपर्क में था.
मृतक आनंद यादव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर संतू बाघ ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि युवक नहाकर निकलने के बाद अचानक चक्कर खा कर गिर गया और अस्पताल लेजाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि सामान्यतः हमें चेस्ट, एब्डामिन और हेड खोलने पर मौत के कारणों का पता चल जाता है. लेकिन इस केस में हमें तीनों जगह खोलने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसके बाद जब हमने मृतक का नेक खोला तो हमारे होश उड़ गए…
डॉक्टर संतू बाघ ने बताया कि आनंद के नेक में एक चूजा की पूरी साबूत बॉडी यू शेप में फंसा हुआ था. चूजा का पैर श्वसन नली में और सिर वाला हिस्सा आहार नली में फंसी हुई थी. उसे देखकर लगता है कि उसे जिंदा ही बिना चबाए निगला गया था. इसे देखते हुए यह लगता है कि दम घुटने से ही उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि यह केस काफी हैरान करने वाला है. अपने करियर में 15 हजार से ज्यादा पोस्टमॉर्टम किये हैं, लेकिन ऐसा केस पहली बार सामने आया है.