Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : भाजपा का एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल…

राजनांदगांव : भाजपा का एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल…

28
0

सरकार युवाओ को घर तक नशा पंहुचा सकती है तो रोजगार क्यों नहीं – गुरभेज सिंह माखीजा

राजनांदगांव युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में छत्तीसगढ में युवाओं के साथ हो रहे अन्याय, घर बैठे नशा उपलब्ध करने, रोजगार और शिक्षा भर्ती जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर इस दिन को युवा कांग्रेस ने काले दिवस के रूप में मशाल रैली निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संदीप वोरा ने कहा की आने वाले 23 दिसंबर को इन मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव करेगी |
एनएसयुआई प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 1 साल के कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर राज्य की भाजपा सरकार असफल साबित हुई है।
युवा कांग्रेस उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश पांडे ने कहा की छत्तीसगढ़ में निरंतर क्राइम बढ़ते जा रहा है आय दिन शहर में चाकू बाजी , लूट हो रही है और सरकार सोई हुई हैं।
कार्यक्रम के दौरान दक्षिण ब्लॉक अध्य्क्ष सूर्यकांत जैन , उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली , जिला महामंत्री अमित चंद्रवंशी , महेंद्र यादव ,प्रदेश महासचिव संदीप वोरा , अनिमेष सिंह , मानव देशमुख डोंगरगढ़ विधनसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिवम् गढ़पाले , एहफ़ाज़ खान जिला महासचिव आफताब एहमद ,दुर्गेश सिंह ,राहुल गजभिए ,सुनील कोठारी,प्रक्वक्ता अभिमन्यु मिश्रा ,महेंद्र सिन्हा,उज्जवल निर्मलकर,पवन राजपूत ,सौम्य शर्मा , प्रिंस कंग , तौफीक खान,पल्लव वैष्णव , उग्रसेन साहू ,मेहुल सिंह,अखिलेश यादव , दानिश खान , विशाल एवं अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here