राजनांदगांव। स्मार्ट गर्ल्स ऑलइंडिया ओपन फिडे रेटेड षतरंज प्रतियोगिता कल 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक राजनांदगांव में खेली जायेगी। विधानसंभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह दोपहर 3.30 बजे अग्रसेन भवन में इसका उद्घाटन करेंगें। अखिल भारतीय षतरंज महासंघ के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंघानिया उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेगें विषिश्ट अतिथि सुश्री किरण अग्रवाल(अर्तराश्ट्रीय खिलाडी, प्रषिक्षक एवं विक्रम अवार्डी), सुनिल अग्रवाल(उद्योगपति एवं समाज सेवी), मनोज बैद(अध्यक्ष, सकल जैन संघ), विनोद लोहिया, विनोद राठी (महासचिव छत्तीसगढ प्रदेष षतरंज संघ), संतोश अग्रवाल (निवृत्तमान अध्यक्ष अग्रवाल सभा राजनांदगांव) होगें।
यह जानकारी देते हुये अग्रवाल सभा के अध्यक्ष षरद अग्रवाल एवं राजनंादगांव जिला षतरंज संध के अध्यक्ष श्री ललित भंसाली ने बताया कि ऑल इंडिया चेस फेडरेषन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. षासन के संरक्षण एवं मार्गदर्षन में यह राश्ट्रीय प्रतियोगिता राजनांदगांव में आयोजित किये जाने का सुअवसर हमें मिला है। अग्रवाल सभा एवं जिला षतरंज संघ द्वारा संयुक्त रूप से इस राश्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नौ राउण्ड में पांच दिनों तक खेली जायेगी। सभी मैच अग्रसेन भवन में खेले जायेगें। जिसमें कुल 11 राज्यों के खिलाडी षामिल होंगे। प्रतियोगिता में बाहर से आने वाले खिलाडीयों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःषुल्क रखी गई है।
प्रदेश षतरंज संघ के महासचिव श्री विनोद राठी ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वीष लीग पद्धति से खेली जायेगी। जिसका फायदा यह होता है कि खिलाडीयों को अधिक मैच खेलने का अवसर मिलता हैं। इस प्रतियोगिता में राश्ट्रीय स्तर पर टॉप रैंक वाली एक दर्जन से अधिक महिला खिलाडी भी सम्मिलित हो रही है। इस प्रतियोगिता में खेलने वाली प्रतिभागियों को रैंक में बढोत्तरी करने का फायदा मिलेगा। जिससे अंर्तराश्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने के लिये उनके अवसर बढ़ जायेगें।
अग्रवाल सभा के सचिव श्री आलोक बिंदल राजनांदगांव जिला षतरंज संघ के सचिव श्री योगेष डाकलिया, अग्रवाल सभा के कोशाध्यक्ष अषोक अग्रवाल, जिला षतरंज संघ के कोशाध्यक्ष श्री षंकर खंडेलवाल ने सभी नागरिकों एवं खेल प्रेमीयों से उपस्थिति की अपील की है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल एवं नवीन तिवारी ने यह जानकारी दी।