राजनांदगांव | राजनांदगांव सेवा समिति 21 दिसंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने जा रही है। आयोजन समिति के सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि मठपारा रोड स्थिति परशुराम भवन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शिविर लगेगा। जहां स्पाइन एण्ड न्यूरोसर्जन नागपुर डॉ. शैलेश केलकर, पेट व यकृत विशेषज्ञ डॉ. रोमिल जैन, आर्थो व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश सोनी आदि अपनी सेवाएं देंगे।