Home देश Axis बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में...

Axis बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव, आज से ये नियम लागू

7
0

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) के यूजर्स हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दरअसल, एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. एक्सिस बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव फाइनेंस चार्ज, कैश पेमेंट फीस, करेंसी कन्वर्जन मार्कअप, फ्यूल ट्रांजैक्शन, यूटिलिटी ट्रांजैक्शन आदि से जुड़े हैं. नए नियम आज यानी 20 दिसंबर, 2024 से लागू हो गए हैं.

फाइनेंस या इंटरेस्ट चार्ज
क्रेडिट कार्ड पर लागू फाइनेंस का इंटरेस्ट चार्ज को अब 3.75 फीसदी प्रति माह लगाया जाएगा, जो पहले 3.6 फीसदी थी. यह बदलाव बरगंडी प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, मैग्नस बरगंडी क्रेडिट कार्ड, फ्लिपकार्ट सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, मैग्नस क्रेडिट कार्ड, आईओसीएल ईजी क्रेडिट कार्ड, माईज़ोन ईज़ी क्रेडिट कार्ड, लेगेसी सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, ओलंपस क्रेडिट कार्ड, प्राइमस क्रेडिट कार्ड प्रिविलेज ईज़ी क्रेडिट कार्ड और रिजर्व क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी एक्सिस बैंक रिटेल क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.

कैश पेमेंट पर चार्ज
कैश पेमेंट पर चार्ज बढ़ा दिया गया है. बैंक ब्रांच में कैश पेमेंट का चार्ज 100 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये किया जाएगा. यह बदलाव बरगंडी प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, प्राइमस क्रेडिट कार्ड और इंस्टा इजी क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी एक्सिस बैंक रिटेल क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.

रिवॉर्ड रिडेम्पशन
अगर आप EDGE पोर्टल पर अपने EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स या EDGE Miles का रिडेम्पशन करेंगे , तो आपको 99 रुपये फीस चुकाना होगा. अगर आप DGE रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स या EDGE Miles को किसी पार्टनर लॉयल्टी प्रोग्राम में ट्रांसफर करते हैं, तो आपको 199 रुपये रिवॉर्ड रिडेम्पशन फीस देना होगा.

लेट पेमेंट चार्ज (LPC)
मौजूदा लेट पेमेंट चार्ज (LPC) स्ट्रक्चर जारी रहेगा. अगर लगातार दो बिलिंग पीरियड्स के लिए मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) पेमेंट की ड्यू डेट (PDD) तक नहीं चुकाई जाती है, तो एक्सट्रा 100 रुपये का चार्ज लागू होगा. यह बदलाव बरगंडी प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, ओलंपस क्रेडिट कार्ड और प्राइमस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी एक्सिस बैंक रिटेल क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.

रेंट सरचार्ज
सभी रेंट ट्रांजैक्शन पर बैंक की ओर से 1 फीसदी रेंट सरचार्ज जारी रहेगा. हर ट्रांजैक्शन 1,500 रुपये की मैक्सिमम फीस कैपिंग को खत्म कर दिया गया है.

वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन
एक स्टेटमेंट पीरियड में 10,000 रुपये या उससे ज्यादा के कुल वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा.

फ्यूल ट्रांजैक्शन
एक स्टेटमेंट पीरियड में 50,000 रुपये या उससे ज्यादा के कुल फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा.

एजुकेशन ट्रांजैक्शन
थर्ड पार्टी के ऐप्स/वेबसाइटों के जरिए की गई एजुकेशन पेमेंट पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा.

यूटिलिटी ट्रांजैक्शन
एक स्टेटमेंट पीरियड में 25,000 रुपये या उससे ज्यादा के कुल यूटिलिटी पेमेंट्स पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा.

करेंसी कन्वर्जन
डायनामिक करेंसी कन्वर्जन चार्ज को 1 फीसदी से बढ़ाकर 1.5 फीसदी कर दिया गया है.