Home देश टिकटॉक स्टार व भाजपा प्रत्याशी सोनाली ने भारत माता वाले बयान पर...

टिकटॉक स्टार व भाजपा प्रत्याशी सोनाली ने भारत माता वाले बयान पर उठे विवाद के बाद मांगी माफी

58
0

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (sonali phogat )ने भारत माता की जय को लेकर उठे विवाद के बाद अब माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ उन युवाओं को यह समझाना चाहती थीं कि देश के सम्मान में भारत माता की जय बोलना चाहिए। लेकिन अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं।

आपको बताते जाए कि भाजपा के टिकट पर हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट मंगलवार को बालसमंद में एक चुनावी जनसभा संबोधित किया था। इस दौरान भारत माता की जय नहीं बोलने वालों पर भड़ते हुए कहा था कि पाकिस्तान से आए हो क्या? इतना ही नहीं सोनाली फोगाट ने यह भी कहा कि जो भारत माता की जय नहीं बोल पाए उनका वोट किसी काम का नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here