नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दो दिनों के लिए भारत आ रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति 11-12 अक्टूबर को चेन्नई में होंगे। भारत-चीन के बीच ये दूसरा अनौपचारिक शिखर बैठक होने जा रहा है।
इससे पहले 27-28 अप्रैल 2018 को पीएम मोदी चीन के वुहान शहर में अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए जा चुके हैं। मोदी और चिनफिंग के दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन से पहले चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा कि भारत और चीन को क्षेत्रीय स्तर पर संवाद के माध्यम से शांतिपूर्वक विवादों का हल करना चाहिए।