डोंगरगढ़। विकासखंड के ग्राम अछोली स्थित साईं राइस मिल में मिल परिसर के सामने खड़े ट्रक क्रमांक CG04JC 6285 गाड़ी से शनिवार रात्रि में आसामाजिक तत्वों द्वारा खड़ी ट्रक से 15 कट्टा पतला धान जो की उपार्जन केंद्र अछोली से डियो में उठाया गया था मिलिंग से पहले ही धान को अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया,राइस मिल में शासकीय धन 15 कट्टा चोरी हुआ , प्राप्त जानकारी अनुसार साईं राइस मिल परिसर के सामने बाजार स्थल में आए दिन दारु गांजा पीने वालों आसामाजिक तत्वों का जमाना रहता है, गांव में आसामाजिक तत्वों का हौसला इस तरह बुलंद है कि डोंगरगढ़ राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रक से धान चोरी कर लिए पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते गांव में ऐसे चोर गिरोह के हौसले बुलंद हैं, पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ियां अछोली तक पेट्रोलिंग करने नहीं आ रही है जिससे के चलते आए दिन कुछ ना कुछ चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।