Home देश एयरटेल आउटेज हजारों यूजर्स ने की श‍िकायत, नहीं कर पा रहे कॉल,...

एयरटेल आउटेज हजारों यूजर्स ने की श‍िकायत, नहीं कर पा रहे कॉल, इंटरनेट भी ठप

7
0

देश के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम सेवा प्रदाता एयरटेल को आज 26 द‍िसंबर को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से एयरटेल के हजारों यूजर्स को कनेक्‍ट‍िव‍िटी की समस्‍या का सामना कर पड़ रहा है. Downdetector के अनुसार एयरटेल के 3000 यूजर्स ने इसकी श‍िकायत की है.

इनमें से 47 यूजर्स मोबाइल इंटरनेट काम न करने की श‍िकायत की है. वहीं 30 फीसदी यूजर्स ने टोटल ब्‍लैकआउट होने की बात कही है. जबक‍ि 23 प्रत‍िशत यूजर्स ने मोबाइल स‍िग्‍नल न होने की श‍िकायत दर्ज की है.हालांक‍ि इस बारे में एयरटेल ने अभी तक कोई स्‍टेटमेंट जारी नहीं की है. लेक‍िन इस रुकावट के कारण यूजर्स को गुस्‍सा जरूर आ रहा है.

X पर न‍िकाल रहे अपनी भड़ास
एयरटेल यूजर्स, इंटरनेट और कॉल‍िंग सिस्‍टम के ठप्‍प होने पर जमकर अपनी भड़ास न‍िकाली. इसके ल‍िए उन्‍होंने X (पहले ट्व‍िटर था) प्‍लेटफॉर्म का चुनाव क‍िया. X पर आई श‍िकायतों ौर र‍िपोर्ट के अनुसार एयरटेल आउटेज ने सबसे ज्‍यादा गुजरात के यूजर्स को प्रभाव‍ित क‍िया है.

ब्राॅडबैंड यूजर्स भी हुए प्रभाव‍ित
इस आउटेज ने एयरटेल के ब्रॉडबैंड यूजर्स को भी प्रभाव‍ित क‍िया. जो ब‍िजनेस या ऑफ‍िसेज एयरटेल इंटरनेट सेवाओं पर निर्भर हैं, उन्‍हें आज परेशानी का सामना करना पड़ा.  एयरटेल के आउटेज ने व्यवसायों के संचालन को बाधित कर दिया. यहां तक क‍ि जो कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं, उनमें से कई कर्मचारी वर्चुअल मीटिंग से जुड़ने या क्लाउड-आधारित संसाधनों तक पहुंचने में असमर्थ हो गए. घरों के लिए, स्ट्रीमिंग सेवाएं ठप्‍प हो गई और जो स्‍टूडेंट्स ऑनलाइन क्‍लास कर रहे हैं, वो अचानक बंद हो गए.