Home देश-विदेश परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लगातार खुलासे ,निकला150 करोड़ का...

परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लगातार खुलासे ,निकला150 करोड़ का बंगला, वो भी दुबई में

9
0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पूर्व परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. सौरभ शर्मा के पास अकूत संपत्ति है, जो उसके परिवार के लोग और करीबियों के नाम से है. जांच के दौरान उसकी संपत्ति की जो जानकारी मिली है, वो हैरान कर देने वाली है. विदेश में निवेश के सबूत मिलने के साथ-साथ दुबई में उसका आलिशान विला भी मिला, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं उसके फैमिली कारोबार को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. 500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का फैमिली कारोबार का खुलासा हुआ है. सौरभ की पत्नी, ससुर, मां और बेटे सबके नाम काली कमाई मिली है. इंद्रा सागर डैम का टेंडर पत्नी दिव्या और चेतन के नाम पर रहा.

वहीं इंदौर में तीन घर, ग्वालियर में 18 एकड़ जमीन दिव्या और चेतन के नाम पर है. इसके अलावा पुत्र अभिरल के नाम लाखों रुपए की एफडी मिली है. मां उमा, ससुर चेतन के नाम पर सूखी सेवनिया में वेयर हाउस, कोलार में एक स्कूल, मयूर विहार, अरेरा कॉलोनी, 11 नंबर, प्रधान मंडपम में 4 बंगले मिले हैं. होशंगाबाद रोड, औबेदुल्लागंज रोड पर 3 पेट्रोल पंप भी मिले हैं. शाहपुरा में निर्माणाधीन स्कूल और इंदौर के विजयनगर के पास होटल भी मिला है, जो कि सौरभ का बताया जा रहा है. साथ ही सौरभ के साथी शरद जयसवाल के नाम ई-8 में 3.30 करोड़ का घर भी मिला है.

बता दें कि सौरभ के पास करोड़ों रुपये कैश, 54 किलो सोना, कई क्विंटल चांदी मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. ईडी ने 23 दिसंबर को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. राजधानी भोपाल के 4, ग्वालियर के 2 और जबलपुर के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी थी. बता दें कि जांच एजेंसियों ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा, उसके साले और उसके दोस्त के भोपाल-ग्वालियर-जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा था.