वाट्सऐप को भारत में बड़ी राहत मिली है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी (NPCI) ने वाट्सऐप के लिए यूपीआई यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
एनपीसीआई के इस फैसले के साथ अब वाट्सऐप भारत में अपने पूरे यूजर बेस को यूपीआई सर्विसेज प्रदान कर सकता है. आसान भाषा में समझें तो अब सभी वाट्सऐप यूजर्स उसके यूपीआई सर्विस वाट्सऐप Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले एनपीसीआई ने वाट्सऐप Pay को चरणबद्ध तरीके से अपने यूपीआई यूजर्स बेस को बढ़ाने की अनुमति दी थी.
भारत में यूपीआई फ्रेमवर्क का संचालन करने वाले एनपीसीआई ने शुरू में वाट्सऐप Pay जैसी पेमेंट सर्विसेज पर यूजर्स ऑनबोर्डिंग लिमिट लगाई थीं ताकि एक ग्रेजुअल और फेज रोलआउट सुनिश्चित किया जा सके. इसका मुख्य मकसद संवेदनशील पेमेंट इकोसिस्टम में स्केलेबिलिटी, प्रदर्शन और सुरक्षा चिंताओं की निगरानी करना था.
जबवाट्सऐप Pay लॉन्च हुआ, तो इसे केवल एक छोटे प्रतिशत UPI यूजर्स को ऑनबोर्ड करने की अनुमति दी गई थी. धीरे-धीरे एनपीसीआई ने सीमा बढ़ाई. नवंबर 2022 में, वाट्सऐप Pay की सीमा को 100 मिलियन यूजर्स तक बढ़ा दिया गया था. सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि ऑनबोर्डिंग लिमिट को पूरी तरह से हटाना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. वाट्सऐप के भारत में अपने 500 मिलियन (50 करोड़) से ज्यादा यूजर्स हैं.