Home छत्तीसगढ़ वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का...

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया

78
0

रायपुर(अबतक समाचार वेब डेस्क):-प्रदेश के वनमंत्री, आवास, पर्यावरण, परिवहन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले की मेजबानी में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता आयोजन का आज स्थानीय आउटडोर स्वामी करपात्रीजी स्टेडियम में विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या ने की। मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करते हुए पूरे प्रदेशभर से आए 12 जोन के सभी 28 जिलों के प्रतिभागियां को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस खेल के शामिल सभी खेलों को खेल भावनाओ से भाग लेते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगें ऐसा विश्वास है। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने खेल का विविधवत शुभारंभ होने के बाद प्रदेश भर से आए सभी 12 जोन के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा के स्वामीकरपात्री जी स्टेडियम का विद्युतीकृत करते हुए प्रकाश व्यवस्था करने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सौजन्य से तैयार की गई कैरियर मार्गदर्शिका नई पहल पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या ने कहा कि यह गर्व का विषय है, कि कबीरधाम जिले को छह अलग-अलग खेलो के राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेजबानी करने का सुनहरा अवसर मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद विभिन्न प्रकारों के खेलों से जुड़े बच्चों को गांव से लेकर विकासखण्ड, जिला और राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। उनहोने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। राज्य सरकार ने अपने संकल्प को पूरा करते हुए खेल शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी चालू कर दी है। पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल हमारे मानसिक, शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। खेल के साथ-साथ शिक्षा का भी महत्व है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा वह सीड़ी है, जिसके माध्यम से हम खेल और अपने रूचि के अनुरूप आगे बढ़ने में अनेक अवसर मिलते है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने स्वागत भाषण देते हुए कबीरधाम जिले की मेजबानी में आयोजित हो रही 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के बारे में विस्तार ने जानकारी दी। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी, विभागीय अधिकारीगण साहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here