Home देश नौकरी बदली है तो PF का पैसा भी कर लें ट्रांसफर, यह...

नौकरी बदली है तो PF का पैसा भी कर लें ट्रांसफर, यह रहा रुपये दूसरे खाते में भेजने का सबसे आसान तरीका

5
0

जब कोई कर्मचारी एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में नौकरी शुरू करता है, तो उसे अपने पुराने पीएफ खाते का पैसा नई कंपनी के खाते में ट्रांसफर कराना होता है. इससे पीएफ राशि एक ही खाते में बनी रहती है और भविष्य में इसे निकालने में आसानी होती है. इसलिए अगर आपने भी नौकरी बदली है, तो अपने पुराने पीएफ (EPF) खाते का पैसा नए खाते में ट्रांसफर जरूर कर लें. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यह प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है. इसके लिए आपको ईपीएफओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.

ईपीएफ का पैसा पुराने खाते से नए खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए यूएएन पोर्टल पर खाताधारक का UAN एक्टिवेटेड होना जरूरी है. साथ ही एक्टिवेशन के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर भी सक्रिय होना चाहिए. इसके अलावा यूएएन के साथ कर्मचारी का बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड भी लिंक होना चाहिए तथा कर्मचारी का ई-केवाईसी भी नियोक्‍ता से अनुमोदित होना चाहिए.

ऐसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें पैसा
सबसे पहले ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाएं.
यहां अपने UAN व पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें.
अब ऑनलाइन सर्विसेस ऑप्शन पर जाकर वन मेंबर–वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक करें.
इसके बाद पर्सनल डिटेल्‍स के साथ मौजूदा पीएफ अकाउंट से जुड़ी डिटेल वेरिफाई करें.
पीएफ खाते की डिटेल वेरिफाई करने के बाद लास्‍ट पीएफ अकाउंट डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करें.
फॉर्म को वेरिफाई करने के लिए पिछले एंप्लॉयर या मौजूदा एंप्लॉयर में से किसी एक को चुनें.
यूएएन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए ‘गेट ओटीपी’ (Get OTP) ऑप्शन पर क्लिक करें.
ओटीपी दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एंप्लॉयर को भी ईपीएफ ट्रांसफर की जानकारी मिल जाएगी.
आपकी कंपनी यूनिफाइड पोर्टल के एंप्लॉयर इंटरफेस के जरिए आपके EPF ट्रांसफर रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देगी.