Home छत्तीसगढ़ पूर्व माद्यमिक शाला माहुद मचांदुर की छात्रा का नेशनल स्तरीय योगा मे...

पूर्व माद्यमिक शाला माहुद मचांदुर की छात्रा का नेशनल स्तरीय योगा मे हुआ चयन

60
0

राजनांदगांव/अम्बागढ़ चौकी (अबतक समाचार वेब डेस्क):-वैसे तो माहुद मचांदुर शिक्षा के क्षेत्र मे एक मिसाल तौर पे जाना जाता है। यहा पढ़ने वाले बच्चे ने अपने अपने स्थान पर ख्याति प्राप्त किए है । साथ ही साथ खेल कूद मे भी एक नया नाम हासिल किए है। इस वर्ष रायगढ़ ( छत्तीसगढ़ ) मे हुए 19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा मे योग प्रतियोगिता मे राजनांदगांव जोन से पूर्व माद्यमिक शाला माहुद मचांदुर से कक्षा आठवीं की छात्रा कु. रोशनी निषाद , विकासखंड अं.चौकी का नेशनस्तरीय योगा मे चयन हुआ है । जिसमे शासकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर को यह खबर मिली तो शाला स्टाफ और ग्राम मे खुशी झलकी और राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता मे गए बच्चों तथा माद्यमिक शाला माहुद मचांदुर के योग शिक्षक अशोक कुमार साहू सर धन्यवाद देकर बधाइयां दी गई । सबसे बड़ी बात यहा है की इस छात्रा के पहले हायर सेकेंडरी स्कूल से कुमारी आशुखी और अदिती बोरकर का हुआ था। माहुद मचांदुर विद्यालय से दूसरी बार कीसी छात्रा का नेशनल स्तरीय योगा प्रतियोगिता मे चयन हुआ है। अब यह छात्रा नेशनल स्तरीय योगा प्रतियोगिता के लिए प्रतिनिधित्व करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here