Home देश-विदेश अमेरिका में ट्रंप के आते ही कच्चे तेल में उबाल, बढ़ गए...

अमेरिका में ट्रंप के आते ही कच्चे तेल में उबाल, बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम

3
0

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच आज सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली-मुंबई और यूपी, बिहार समेत देश के सभी राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव कर दिया है. इस दौरान देश के कुछ हिस्सों में प्राइस घट-बढ़ गए हैं. हालांकि, देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

अपडेटेड प्राइस के अनुसार, आंध्रा प्रदेश में पेट्रोल 0.81 पैसे सस्ता हो गया है. वहीं, महाराष्ट्र और मणिपुर में भी ईंधन के दाम कम हुए हैं. उधर, मिजोरम, झारखंड, केरल और कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम मामूली रूप से बढ़ गए हैं. आइये आपको बताते हैं अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें क्या हैं.

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में अपडेटेड रेट

– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.58 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.57 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.73 रुपये और डीजल 92.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.